गुड न्यूज: शादी के एक साल बाद सोनाली सहगल बनने जा रही मां, हसबैंड संग खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस
- शादी के एक साल बाद सोनाली सहगल बनने जा रही मां
- हसबैंड संग खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कल 15 अगस्त के खास मौके पर टीवी की गोपी बहू यानि देबोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। वहीं देबोलीना के बाद अब प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी अनाउंसमेंट कर दी है कि वह भी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने बहुत ही खास अंदाज में इस खुशखबरी को अपने फैंस को सुनाया है। बता दें कि, शादी के एक साल के बाद एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। इश खबर को सुनने के बाद सेलेब्स ओर फैंस एक्ट्रेस की बधाईंया दे रहे हैं।
यह भी पढ़े -अभिनेता अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' की टीम के साथ लंदन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
सोनाली की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए खुशखबरी सुनाई है। एक्ट्रेस ने तीन फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। वह कुछ खाती हुई दिख रही हैं और वहीं उनके पड़ोस में एक्ट्रेस के हसबैंड मुंह में बीयर की बॉटल लगाए और हाथों में बेबी के दूध की बॉटल पकड़े दिख रहे हैं। एक्ट्रेस के सामने बेड पर खूब सारे चिप्स के पैकेट, कुकीज और किताबें दिख रही हैं।
यह भी पढ़े -बर्थ डे स्पेशल जब अपने बोल्ड सीन्स देख मनीषा कोइराला के पैरों तले खिसकी जमीन, घबराकर कोर्ट से लगाई गुहार
जानिए कब होगी डिलेवरी
सोनाली ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक, आशीष की जिंदगी बदलने वाली है। जहां तक मेरा सवाल है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं। पहले 1 के लिए खा रही थी, अब 2 के लिए खा रही हूं। इस बीच शमशेर (सोनाली का डॉगी) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के लिए नोट्स बना रहा है। धन्य हूं और बहुत खुश हूं। प्रार्थना करिए’। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी डिलीवरी दिसंबर में होगी। बता दें कि, सोनाली सहगल की शादी की तो एक्ट्रेस ने 7 जून 2023 को आशीष सजनानी के साथ शादी की थी। सोनाली और आशीष ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया था।
यह भी पढ़े -बर्थ डे स्पेशल जब अपने बोल्ड सीन्स देख मनीषा कोइराला के पैरों तले खिसकी जमीन, घबराकर कोर्ट से लगाई गुहार
सोनाली का फिल्मी करियर
आपको बता दें कि सोनाली ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद सोनाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने ‘वेडिंग पुलाव’ में भी शानदार एक्टिंग की थी।
Created On :   16 Aug 2024 2:31 PM IST