डेनियल बालाजी निधन: साउथ एक्टर डेनियल बालाजी ने दुनिया का कहा अलविदा, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन
- साउथ एक्टर डेनियल बालाजी ने दुनिया का कहा अलविदा
- 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने वाले एक्टर डेनियल बालाजी का अचानक निधन हो गया है। एक्टर का शुक्रवार 29 मार्च रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कम उम्र में एक्टर की मौत इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े -ट्रोलिंग से परेशान सिंगर लिज्जो ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
आज होगा अंतिम संस्कार
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है। वह 48 वर्ष के थे वहीं डेनियल बालाजी के अचानक निधन से उनके फैंस और तमिल फिल्म इडंस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी जा रही है। निर्देशक मोहन राजा ने बालाजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए वह उनकी प्रेरणा थे। मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, उनके साथ काम करना मिस करूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
यह भी पढ़े -अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, सड़कों के बाद दिल्ली के कोर्ट में आज दोपहर होगा प्रदर्शन
विलेन के रोल में मशहूर थे बालाजी
डेनियल बालाजी फिल्मों में विलेन के रोल में खूब पॉपुलर हुए थे। निर्देशक गौतम मेनन और कमल हासन की 'वेट्टाइयाडु विलैयाडु' में अमुधन के किरदार में उनकी परफॉर्मंस अभी भी तमिल सिनेमा में आइकॉनिक में से एक है। बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन के अधूरे ड्रीम प्रोजेक्ट 'मरुधुनायगम' में यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी। उन्होंने राडिका सरथकुमार की 'चिट्ठी' में एक यादगार भूमिका निभाकर टीवी जगत में भी कदम रखा था। टेलीविजन धारावाहिक में, उन्होंने डैनियल की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें स्क्रीन नाम डैनियल बालाजी मिला।
यह भी पढ़े -निर्माता बनने के बारे में ऋचा और अली ने कहा- 'कुछ अच्छी चीजें बनाना चाहते हैं'
Created On :   30 March 2024 11:31 AM IST