फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर, 250 करोड़ का आंकड़ा किया पार, 'ओएमजी 2' भी जल्द करेगी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार की फिल्मों ने इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' दोनों ही सीक्वल फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जारी है जिसने क्रिटिक्स की इमेजिनेशन को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म को जमकर फायदा हुआ है। जिसके बाद फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। अब फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
अगर बात करें अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' की तो सनी देओल की ‘गदर 2’ से मिल रही जबरदस्त टक्कर के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। ठीक-ठाक ओपनिंग करने के बाद फिल्म की कमाई में वीकेंड पर काफी उछाल देखा गया था। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म 'ओएमजी 2' ने अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। वहीं अब ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
'गदर 2' का छठे दिन का कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने लोगों की उम्मीदों से आगे बढ़ कर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है। 11 अगस्त शुक्रवार को 40 करोड़ के धमाकेदार कलेक्शन के साथ खाता खोलने वाली गदर 2 ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 51.7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। चौथे दिन की कमाई 38.7 करोड़ रही। वहीं 5वें दिन फिल्म ने 55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया था। वहीं अब फिल्म ने छठे दिन 34.50 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके बाद फिल्म की टोटल कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है। फिल्म का ऐसा शानदार कलेक्शन फिल्म मेकर्स और कलाकारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
'ओएमजी 2' जल्द होगी 100 करोड़ क्लब में शामिल
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' साल 2012 में रिलीज हुई ओएमजी का सीक्वल है और एक सोशल मैसेज देती है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं। फिल्म ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया था दूसरे दिन ओएमजी 2 ने 15 करोड़ का बिजनेस किया है। सोमवार को फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म को 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा हुआ है खबरों के मुताबिक इसने अपनी रिलीज के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन स्वतंत्रता दिवस पर 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की कुल कमाई 73.67 करोड़ रुपये हो गई है। छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है जिसके बाद इसकी कुल कमाई 80.02 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार यानी 110 करोड़ ग्रॉस हो गया है।
Created On :   17 Aug 2023 11:26 AM IST