क्या लालू यादव की बेटी ने बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में जाकर अर्जी लगाई है, जानें वायरल पोस्ट का सच?

क्या लालू यादव की बेटी ने बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में जाकर अर्जी लगाई है, जानें वायरल पोस्ट का सच?
सोशल मीडिया पर जमकर दावा हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा व प्रवचन के साथ ही अपने हिंदुत्व को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में अपना दरबार लगाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में रोहिणी आचार्य और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कोलाज शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आरजेडी के विरोध के बावजूद लालू जादव की बेटी ने बागेश्वर बाबा के दरबार में जाकर अर्जी लगाई।

क्या है वायरल पोस्ट?

‘तेज रफ्तार योगी सरकार‘ नाम के एक फेसबुक पेज पर 16 मई को यह तस्वीर शेयर की गई थी। इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, “चमचे विरोध करने में व्यस्त थे और मालकिन खुद नतमस्तक होने चली गयी। लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बागेश्वर बाबा के दरबार में लगाई पर्ची।“

पड़ताल

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। सर्च करने पर हमें पत्रिका की वेबसाइट पर इससे जुड़ी एक खबर मिली। 14 मई 2023 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार का कार्यक्रम तय होने के बाद से राजद के कई मंत्री उनके विरोध में लगातार बयान दे रहे थे। वन-पर्यावरण मंत्री एवं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने तो बाबा को एयरपोर्ट पर रोकने का एलान कर दिया था, लेकिन ऐसा कोई विरोध नहीं हुआ और धीरेन्द्र शास्त्री आराम से बिहार पहुंच गए। अब लालू की बेटी रोहिणी ने बिहार के लिए एक अर्जी लगाई है। रोहिणी ने ट्वीट कर धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहा है। उन्‍होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने या परिवार के लिए गुजारिश नहीं की, बल्कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात की है। उन्‍होंने ट्वीट किया है, ‘पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है..’। यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। रोहिणी ने इस राजनीतिक मांग के जरिए उनकी केंद्र की भाजपा सरकार और बाबा की भाजपा सरकार से निकटता पर कटाक्ष किया है। बता दें कि लालू यादव को रोहिणी आचार्य ने किडनी दी थी।”

आगे सर्च करने पर हमें 14 मई 2023 को दैनिक जागरण की वेबसाइट में एक खबर मिली। जिसके अनुसार, “रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने की अर्जी लगाई है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है..’। हालांकि, उन्‍होंने भाजपा नेताओं की बाबा बागेश्‍वर की आरती उतारते हुए फोटो भी शेयर की और उन पर निशाना साधा। रोहिणी ने एक ट्वीट कर दुष्‍कर्म मामले में सजा काट रहे आसाराम का भी जिक्र करते हुए लिखा, ‘हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था।”

हालांकि, हमें अपनी जांच में पाई गई किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स में रोहिणी आचार्य के बागेश्वर बाबा के दरबार में जाने का कोई सबूत नहीं मिला।

हमने अपनी आगे की पड़ताल में उस ट्वीट को भी सर्च किया, जिसमें रोहिणी आचार्य के अर्जी लगाए जाने का दावा किया जा रहा है। जिसमें हमने पाया कि रोहिणी आचार्य के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से 14 मई को यह ट्वीट किया गया था।

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में जाकर अर्जी नहीं लगाई है। यह जरुर है कि उनके नाम से बने ट्विटर अकाउंट से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर ट्वीट जरुर किया गया था। लेकिन उनके खुद दरबार जाकर अर्जी लगाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Created On :   23 May 2023 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story