- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अमिश देवगन ने नहीं पकड़े अमित शाह...
फैक्ट चेक: अमिश देवगन ने नहीं पकड़े अमित शाह के जूते, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AI वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर केंद्रयी गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन का एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स क्लिप को शेयर कर भ्रम फैला रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह बैठे हुए हैं और अमिश देवगन उनका पैर पकते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, इस वीडियो में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो शेयर कर झूठ फैलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'rakesh1984_imrakky' नामक थ्रेडस यूजर ने अमित शाह का वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- सचमुच खतरे में है Bro. !! Hindustan का टोप न्यूज चैनल सरकार का तलवा चाट रहा है - कोई खतरा में नहीं है खतरा में Media है सिर्फ!!
#दलाल #पत्रकार #न्यूज #media Indian National Congress Indian Youth Congress India WithCongress RahulGandhi Indian National Congress - West Bengal #PMOIndia #JantaKiAwaaz #news #channel
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर की सच्चाई पता लगाने लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। देखने में ही वीडियो एडिटेड लग रही है। अमित शाह का चेहर काफी अलग लग रहा है। यह देखने के बाद हमें शक हुआ कि क्लिप फेक है। दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए गूगल पर सर्च किया। ऐसा करने पर अमिश देवगन का 'एक्स' पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है।
Important Update:I want to address the recent circulation of fake AI-generated videos targeting me. I assure everyone that I take these malicious actions seriously.I will be taking strict legal action against those responsible and filing a criminal complaint with appropriate…— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) October 28, 2025
Created On :   2 Nov 2025 11:35 AM IST












