- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Injured minor girl photo viral, indian muslim attacks, train accident brahmanbaria, fact check
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या भारतीय मुसलमानों के पत्थरबाजी से घायल हुई छोटी बच्ची?

डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर इन दिनों दो तस्वीर वायरल हो रही है। पहली फोटो में एक बच्ची बुरी तरह घायल नजर आ रही है। वहीं दूसरी फोटो में बच्ची के सिर पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
किसने किया शेयर ?
फेसबुक पर फोटो को Arjun Yaduwanshi ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन है, Thank You Indian Muslims ये बच्ची भी उस ट्रैन में बैठी थी। जहां पर आप पत्थर से मार रहे थे। आप कुछ मत बोलना इस बच्ची के लिए अन्यथा आपका भाईचारा टूट जाएगा।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा गलत है। वायरल फोटो भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है। पड़ताल में हमें United News of Bangladesh की एक खबर मिली। जिसमें वायरल हो रही बच्ची की फोटो भी है। खबर के मुताबिक बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया में 12 नवंबर 2019 को ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें 16 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बच्ची भी इस दुर्घटना में घायल हुई थी।
यह साफ है कि वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश के ट्रेन हादसे की है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: पुरस्कार ले रही महिला हैदराबाद कांड की डॉ. दिव्या है? वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: हैदराबाद एनकाउंटर के नाम पर पुरानी तस्वीर हुई वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: यमन के दुष्कर्म के आरोपी को सार्वजनिक मौत का वीडियो दुबई का बताकर वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पीटा? वीडियो वायरल, जानें क्या है सच