जापान ने विश्व कप क्वालीफायर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
डिजिटल डेस्क,टोक्यो। जापान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर एशियन विश्व कप क्वालीफाईंग के फाइनल राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही जापान के ग्रुप बी में दो जीत और दो हार के साथ छह अंक हो गए हैं।
इससे पहले, जापान की ओर से आओ तनाका ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। जापान ने फिर इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा और ऑस्ट्रेलिया को गोल करने से रोके रखा।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एजडिन ह्रुस्टिक ने 70वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल की। लेकिन जापान की तरफ से 86वें मिनट में एजीज बेहइच ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
निर्धारित समय तक अन्य कोई गोल नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त झेलनी पड़ी।
हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   13 Oct 2021 4:00 PM IST