- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Amazon Kindle Paperwhite भारत में...
ई-बुक रीडर: Amazon Kindle Paperwhite भारत में डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- इसमें 7 इंच की बड़ी ई-इंक स्क्रीन दी गई है
- यह 25 प्रतिशत तेज फास्ट टर्न ऑफर करता है
- ई-बुक रीडर की कीमत 16,999 रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में किंडल पेपरवाइट (Kindle Paperwhite) का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस ई-रीडर में अब 7 इंच की बड़ी ई-इंक स्क्रीन दी गई है। कंपनी का दावा है कि, यह अब तक के किसी भी किंडल से सबसे ज्यादा कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। यह डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है और यह 25 प्रतिशत तेज फास्ट टर्न ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Kindle Paperwhite की कीमत, उपलब्धता
भारत में नए किंडल पेपरवाइट को 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह सिंगल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। इसे Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ग्राहक ई-बुक रीडर के लिए ब्लैक, मरीन ग्रीन, और ट्यूलिप पिंक कलर ऑप्शन्स में केस भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपए है।
Kindle Paperwhite की स्पेसिफिकेशन
किंडल पेपरवाइट में 7 इंच की ई-इंक डिस्प्ले दी गई है, 12 व्हाइट एलईडी और 13 एम्बर एलईडी हैं। इसमें 300 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) पिक्सल डेंसिटी है। इसमें बेहतर कंट्रास्ट रेशियो देने के लिए एक नया ऑक्साइड थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर है। कंपनी के अनुसार, नए रीडर में पतले बॉर्डर्स हैं, जो ज्यादा स्क्रीन स्पेस और बड़ा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देते हैं।
अमेजन का यह ई-बुक रीडर एक नए डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है, जो 25 प्रतिशत फास्ट पेज टर्न और बेहतर कीवर्ड-टच रिस्पॉन्स देता है। इसमें 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। यूजर्स अपनी पसंद और पढ़ने के कंडीशन के हिसाब से, जैसे सीधी धूप या कम रोशनी, के अनुसार लाइट और डार्क मोड के बीच भी स्विच कर सकते हैं।
Kindle Paperwhite के वाटरप्रूफ डिजाइन होने का दावा किया जाता है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर तीन महीने (या 12 हफ्ते) तक चल सकती है। ई-बुक रीडर चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। डायमेंशन्स के मामले में, ये 127.5 x 176.7 x 7.8mm है और वजन 211 ग्राम है। नया ई-रीडर अब तक का सबसे पतला किंडल पेपरवाइट है।
Created On :   1 May 2025 12:33 PM IST