- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Asus Vivobook 14 स्नैपड्रैगन X...
न्यू लैपटॉप: Asus Vivobook 14 स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- इसमें हेक्सागोन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) मिलती है
- विंडोज 11 होम और कोपायलट सपोर्ट के साथ आता है
- भारत में इस लैपटॉप की कीमत 65,990 रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में अपना नया लैपटॉप विवोबुक 14 X1407QA (Vivobook 14 X1407QA) लॉन्च कर दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X (X1-26-100) प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें हेक्सागोन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) मिलती है।यह लैपटॉप विंडोज 11 होम और कोपायलट सपोर्ट के साथ आता है। इसे फ्लिपकार्ट और आसुस ई-शॉप जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन...
Asus Vivobook 14 (X1407QA) की कीमत और कलर ऑप्शन
इस लैपटॉप को भारत में 65,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तस्वीरों से पता चलता है कि लैपटॉप केवल डार्क ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा।
Asus Vivobook 14 (X1407QA) के स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 14 इंच का फुल-एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,920x1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 45 प्रतिशत NTSC कलर गैमट और 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
वीडियो कॉल के लिए लैपटॉप में प्राइवेसी शटर और विंडोज हैलो सपोर्ट वाला फुल-एचडी IR कैमरा है। लैपटॉप को किसी भी सतह पर सपाट रखा जा सकता है, क्योंकि इसमें 180-डिग्री हिंज लगा है।
यह लैपटॉप विंडोज 11 होम और कोपायलट सपोर्ट के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X (X1-26-100) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें क्वालकॉम एड्रेनो इंटीग्रेटेड GPU भी है।
AI टास्क को पूरा करने के लिए लैपटॉप में हेक्सागोन NPU है, जो 45 TOPS तक की स्पीड देता है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम के साथ 512GB तक PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज है।
लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 50Wh की बैटरी दी गई है, जिसके 29 घंटे तक का पावर बैकअप देने का दावा किया गया है। सुरक्षा के लिए, इसमें माइक्रोसॉफ्ट प्लूटोन चिप भी है, जो CPU में इंटीग्रेट क्रिप्टो-प्रोसेसर है।
लैपटॉप में आसुस का ErgoSense कीबोर्ड भी है जिसमें एक डेडिकेटेड Copilot कुंजी, नॉइज रिडक्शन तकनीक है। कर्सर को कंट्रोल करने के लिए इसमें ErgoSense टचपैड और स्मार्ट जेस्चर फीचर है। लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर हैं।
आसुस के इस लैपटॉप में कुल चार USB पोर्ट हैं, जिनमें दो USB 3.2 Gen 1 टाइप-A पोर्ट हैं, जो 5Gbps तक की डेटा स्पीड प्रदान करते हैं और दो USB 4.0 Gen 3 टाइप-C पोर्ट हैं, जो 40Gbps तक की डेटा स्पीड प्रदान करते हैं। इसमें एक HDMI 2.1 TMDS पोर्ट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक भी है।
Created On :   22 July 2025 1:47 PM IST