- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Insta360 Link 2 Pro और Link 2C Pro...
न्यू कैमरा: Insta360 Link 2 Pro और Link 2C Pro 4K AI कैमरा, गिम्बल ट्रैकिंग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Insta360 ने दो AI-पावर्ड 4K वेबकैम, Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro पेश किए हैं। नए मॉडल्स बेहतर वीडियो क्वालिटी, बेहतर ऑडियो कैप्चर और स्मार्ट सॉफ्टवेयर टूल्स देकर बेसिक वेबकैम और प्रोफेशनल कैमरा और माइक्रोफोन सेटअप के बीच के गैप को कम करते हैं। Link 2 Pro को TWICE कैटेगरी में 2026 CES पिक्स अवॉर्ड मिला है। दोनों वेबकैम डेस्कटॉप इस्तेमाल के लिए बनाए गए हैं और कहा जाता है कि ये प्रोफेशनल्स, एजुकेटर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहने वाले कंटेंट क्रिएटर्स के लिए हैं।
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro की कीमत, उपलब्धता
Insta360 Link 2 Pro की कीमत $249.99 (लगभग 22,500 रुपए) है, जबकि Insta360 Link 2C Pro की कीमत $199.99 (लगभग 18,000 रुपए) है। दोनों वेबकैम मॉडल अभी Insta360 ऑफिशियल स्टोर, Amazon और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर के जरिए दुनिया भर में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े -Samsung Galaxy A07 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप और 6000mAh बैटरी साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro दोनों में 1/1.3-इंच का सेंसर है, जो आमतौर पर वेबकैम में मिलने वाले सेंसर से बड़ा है। कैमरे 100 से 3200 तक के डुअल नेटिव ISO को सपोर्ट करते हैं, जिससे कम रोशनी में साफ इमेज और मिक्स्ड लाइटिंग में ज्यादा स्टेबल एक्सपोजर मिलता है। दोनों मॉडल में HDR सपोर्ट उपलब्ध है।
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों ओरिएंटेशन में 30fps पर 4K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वे 60fps तक 1080p और 720p सहित कम रिजॉल्यूशन पर ज्यादा फ्रेम रेट को भी सपोर्ट करते हैं। वीडियो कम्प्रेशन ऑप्शन में H.264 और MJPEG शामिल हैं, 4K और हाई-फ्रेम-रेट पोर्ट्रेट सेटिंग्स पर कुछ पाबंदियों के साथ।
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro पर ऑटोफोकस, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस पर निर्भर करता है, जिसमें कम से कम फोकस दूरी 12cm होती है। दोनों वेबकैम f/1.9 अपर्चर, 24mm फ़ुल-फ्रेम इक्विवेलेंट लेंस का इस्तेमाल करते हैं और 4x तक डिजिटल जूम ऑफर करते हैं।
दोनों मॉडल के बीच मुख्य अंतर ट्रैकिंग और फिजिकल डिजाइन में है। Insta360 Link 2 Pro में 2-एक्सिस वाला गिम्बल इस्तेमाल होता है जो AI-पावर्ड सब्जेक्ट ट्रैकिंग को इनेबल करता है, जिसमें हेड, हाफ-बॉडी और फुल-बॉडी फ्रेमिंग के ऑप्शन के साथ-साथ कस्टम ट्रैकिंग एरिया और प्राइवेसी पॉज जोन भी हैं। वहीं, Insta360 Link 2C Pro में फिक्स्ड डिजाइन है और यह अडैप्टिव जूम के जरिए लोगों या छोटे ग्रुप को सेंटर में रखने के लिए इंटेलिजेंट ऑटो-फ्रेमिंग पर डिपेंड करता है।
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro में ऑडियो कैपेबिलिटी एक जैसी हैं। हर वेबकैम में एक डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम होता है, जिसमें एक ओमनीडायरेक्शनल और एक डायरेक्शनल माइक्रोफोन होता है। बीमफॉर्मिंग और AI नॉइज रिडक्शन आस-पास के हिसाब से वॉयस कैप्चर को एडजस्ट करते हैं। यूजर यूज केस के हिसाब से स्टैंडर्ड, ओरिजिनल, वाइड और फोकस ऑडियो मोड में से चुन सकते हैं।
Insta360 Link 2 Pro और Insta360 Link 2C Pro दोनों ही जेस्चर कंट्रोल, सीन प्रीसेट, स्मार्ट व्हाइटबोर्ड, डेस्कव्यू, वर्चुअल बैकग्राउंड, बैकग्राउंड ब्लर, ग्रीन स्क्रीन, पोर्ट्रेट वीडियो और GPU-बेस्ड नेचुरल बोकेह को सपोर्ट करते हैं। वेबकैम Elgato Stream Deck, Insta360 Wave, और Insta360 Link Controller सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेट होते हैं, जिसमें Insta360 InSight AI मीटिंग असिस्टेंट शामिल है। कनेक्टिविटी USB-C के जरिए 5V/1A पावर इनपुट के साथ होती है और दोनों मॉडल मैग्नेटिक माउंट के साथ आते हैं और Windows और macOS सिस्टम को सपोर्ट करते हैं।
Created On :   14 Jan 2026 3:00 PM IST














