न्यू हैंडसेट: Itel A90 लिमिटेड एडिशन 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Itel A90 लिमिटेड एडिशन 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Itel ने भारत में Itel A90 लिमिटेड एडिशन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह अब 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इस हैंडसेट को सितंबर में स्टैंडर्ड A90 के लिमिटेड एडिशन के रूप में लॉन्च किया गया था और इसमें 64GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई थी। हालांकि अब आपको ज्यादा स्टोरेज मिलती है, लेकिन बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं। हैंडसेट में Unisoc T7100 चिपसेट लगा है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है।

Itel A90 लिमिटेड एडिशन 128GB की भारत में कीमत

itel A90 लिमिटेड एडिशन 128GB की भारत में कीमत 7,299 रुपए है। यह तीन रंगों- स्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू में उपलब्ध है, जो देश भर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी 100 दिनों के अंदर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दे रही है। गौरतलब है कि Itel A90 लिमिटेड एडिशन के 3GB+64GB वैरिएंट की कीमत 6,399 रुपए है, जबकि 4GB+64GB कॉफिगरेशन की कीमत 6,899 रुपए है।

Itel A90 लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन

Itel A90 लिमिटेड एडिशन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन और Apple के डायनामिक आइलैंड जैसा डायनामिक बार फीचर है। यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर Unisoc T7100 चिपसेट, 4GB तक रैम और 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 14 Go एडिशन पर आधारित Itel OS 14 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो, Itel A90 लिमिटेड एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। यह स्मार्टफोन Aivana 2.0 को सपोर्ट करता है, जो एक इंटेलिजेंट AI असिस्टेंट है जिसे डॉक्यूमेंट्स ट्रांसलेट करने, लोकल गैलरी से इमेजेस को इंटरप्रेट करने, व्हाट्सएप वॉयस और वीडियो कॉल शुरू करने और एडवांस्ड मैथ प्रॉब्लम्स को हल करने जैसे कामों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए DTS ऑडियो तकनीक भी है।

Itel A90 लिमिटेड एडिशन को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त है और यह IP54 डस्ट और वाटर इंग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी है।

Created On :   14 Nov 2025 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story