Apple iPhone XR बना दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला आईफोन

Apple iPhone XR Becomes Worlds Best-Selling iPhone
Apple iPhone XR बना दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला आईफोन
Apple iPhone XR बना दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला आईफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी Apple के iPhone का दीवाना हर कोई है, हालांकि दुनियाभर की कंपनियों ने इस साल कई एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें Apple ने भी अपने तीन नए iPhone लॉन्च किए, लेकिन क्या आप जानते हैं। दुनिया का सबसे पॉप्युलर आईफोन कौन सा है? हाल में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं, इसके बारे में ....

काउंटरपॉइंट रिसर्च के नंबरों के अनुसार, Apple iPhone XR, 2019 में विश्व स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। फर्म के अनुसार साल की तीसरी तिमाही में आईफोन iPhone XR कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल रहा। रिपोर्ट में बताया गया है 2018 की चौथी तिमाही से यह फोन दुनिया भर सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone रहा।

फर्म के अनुसार, Apple iPhone 11 वें स्थान पर है। वहीं Oppo A5s, Samsung Galaxy A20, Oppo A5, Xiaomi Redmi 7A और Huawei P30 दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं।  

iPhone XR के स्पेसिफिकेशंस
iPhone XR में 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसकी डिस्प्ले को "लिक्विड रेटीना डिस्प्ले" नाम दिया है। डिस्प्ले 1792 x 828 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 326 ppi है। इसमें 3D टच की जगह हैपटिक टच (Haptic touch) दिया गया है। यह स्मार्टफोन HDR सपोर्ट नहीं करता है।

बात करें कैमरे की तो iPhone XR में अपर्चर f/1.8 के साथ 12 MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें  f/2.2 अपर्चर के साथ 7 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि रेटिना फ्लैश के साथ है। 

iPhone XR में 3 GB रैम ​दी गई है। इस स्मार्टफोन में एप्पल न्यू A12 Bionic चिपसेट दिया गया है। इससे ऐप के ओपन होने का टाइम 30% बढ़ जाता है। इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 2942 mAh की बैटरी दी गई है।

इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल बैंड Hotspot, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी, कंपास और बैरोमीटर सेंसर दिए गए हैं। 

Created On :   26 Dec 2019 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story