OnePlus 6T का टीजर जारी, 17 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

OnePlus 6T का टीजर जारी, 17 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी OnePlus मौजूदा स्मार्टफोन फीचर को ध्यान में रखते हुए जल्द अपना नया फोन OnePlus 6T लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने Amazon India की वेबसाइट पर OnePlus 6T का डेडिकेटेड टीजर जारी किया है। इसमें OnePlus 6T के साथ Coming Soon लिखा नजर आ रहा है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ Amazon पर मिलेगा। वहीं कंपनी ने एक टीवी कमर्शियल भी जारी किया है। जिसमें ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन OnePlus के साथ दिखाई दे रहे हैं, वीडियो में वे फोन को एक अलग अंदाज में अनलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया जाएगा। हालांकि CNET को दिए इंटरव्यू में कंपनी द्वारा इस बात की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है।

बता दें कि इस प्रीमियम फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन पहले लीक हुई हैं, जिसके अनुसार फोन में लेटेस्ट वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत करीब 39,500 रुपए होगी, जिसे 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिल्हाल इस फोन की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। कितना खास होगा OnePlus 6T, आइए जानते हैं:-

डिस्प्ले
इस फोन में 6.28 इंच की FHD आॅप्टिक AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। जो 1080 x 2280 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगी। इसमें लेटेस्ट वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें पतले बेजल दिए जाएंगे। डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो सबसे पहले Vivo X21 में देखने को मिला था।

कैमरा
कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल सेटअप वाला रियर कैमरा दिया जा सकता है। जो LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

रैम/ मेमोरी
इस फोन में 8 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। OnePlus 6T में नया प्लेटफार्म Android 9 Pie मिल सकता है। फोन में स्टोरेज क्षमता 256 GB दी जाएगी।

बैटरी
फोन में लंबे टाॅकटाइम के लिए 3500 mAh की बिग बैटरी दी जा सकती हैै, जो यह फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगी।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11, डुअल बैंड, हाॅटस्पाॅट, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम आॅडियो जैक दिया जाएगा। 

Created On :   11 Sep 2018 7:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story