8,999 रुपये में लॉन्च हुआ 'बिग व्यू' डिस्प्ले स्मार्टफोन

Panasonic Eluga Ray 550 With 5.7-Inch Big View Display Launched
8,999 रुपये में लॉन्च हुआ 'बिग व्यू' डिस्प्ले स्मार्टफोन
8,999 रुपये में लॉन्च हुआ 'बिग व्यू' डिस्प्ले स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Panasonic Eluga Ray 550 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो हया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला हैंडसेट है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कीमत 8,999 रुपये है। Panasonic Eluga Ray 550 की बिक्री 5 अप्रैल से एक्स्क्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगी। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग वेरिएंट में आया है। इसमें फ्रंट एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। इस स्मार्टफोन की तुलना शाओमी के रेडमी 5 से होगी, जो समान डिस्प्ले का अनुभव 7,999 रुपये में दे रही है।
 

8,999 रुपये में लॉन्च हुआ 'बिग व्यू' डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

 

Panasonic Eluga Ray 550 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाले Panasonic Eluga Ray 550 specifications हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी मौज़ूद है। स्मार्टफोन में क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 3 जीबी रैम। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है, जिसमें ऑटोफोकस लेंस टॉप पर है। साथ ही दिया गया है एलईडी फ्लैश भी। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एलईडी फ्लैश की जुगलबंदी के साथ आता है।

Panasonic Eluga Ray 550 में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को पावर देती है 3250 एमएएच की बैटरी।

Created On :   4 April 2018 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story