रामदेव ने लॉन्च किया ‘Kimbho’ ऐप, 50 हजार से ज्यादा डाउनलोडिंग के बाद प्ले स्टोर से हटाया

Ramdev Patanjali launches Kimbho app to compete with WhatsApp
रामदेव ने लॉन्च किया ‘Kimbho’ ऐप, 50 हजार से ज्यादा डाउनलोडिंग के बाद प्ले स्टोर से हटाया
रामदेव ने लॉन्च किया ‘Kimbho’ ऐप, 50 हजार से ज्यादा डाउनलोडिंग के बाद प्ले स्टोर से हटाया
हाईलाइट
  • रामदेव ने बुधवार को पतंजलि का नया मैसेजिंग ऐप 'Kimbho' लॉन्च किया है
  • जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • वो तीन नए चैनल भी लॉन्च करने वाले हैं।
  • योग गुरु बाबा रामदेव ने सिम कार्ड के बाद अब Whatsapp को टक्कर देने के लिए एक मैसेजिंग ऐप लॉन्च कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने सिम कार्ड के बाद अब Whatsapp को टक्कर देने के लिए एक मैसेजिंग ऐप लॉन्च कर दिया है। जल्द ही वो तीन नए चैनल भी लॉन्च करने वाले हैं। रामदेव ने बुधवार को पतंजलि का नया मैसेजिंग ऐप  "Kimbho" लॉन्च किया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की घोषणा की गई थी, लेकिन प्ले स्टोर पर इस एप की 50 हजार से ज्यादा डाउनलोडिंग हो चुकी है, जिसके कारण सर्वर पर लोड ज्यादा होने के कारण इसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. 

 -खबर लेने के लिए आम संवाद में प्रयोग होता है जैसे हम बोलते हैं "किम्भो भैया" यानी..क्या हाल है भैया और क्या चल रहा है, क्या खबर है?


तिजारावाला ने ट्वीट किया है, "अब भारत बोलेगा..! सिम कार्ड के बाद बाबा रामदेव ने नया मैसेजिंग ऐप "Kimbho" लॉन्च किया है। इससे Whatsapp को टक्कर मिलेगी। अपना स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफार्म, गूगल प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड करें।"

 

 

पतंजलि का स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड

इससे पहले बाबा रामदेव ने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया था। ये सिम कार्ड उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) के साथ मिलकर उतारा है। हालांकि BSNL-पतंजलि के बीच इस करार के बाद शुरुआती समय में पतंजलि के कर्मचारी और पदाधिकारी ही सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे, बाद में आम लोग भी सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सिम कार्ड के इस्तेमाल पर पतंजलि प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

 

 

 कॉलिंग, एसएमएस और डाटा की सुविधा

पतंजलि के इस सिम पर यूजर 144 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें 2GB डाटा और 100 SMS की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। सिम कार्ड के लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने कहा था कि, BSNL एक स्वदेशी नेटवर्क कंपनी है और पतंजलि इसके साथ मिलकर देश की जनता के कल्याण का काम करेगा।

 

 

पतंजलि के तीन नए चैनलों को मिली हरी झंडी

बाबा रामदेव जल्द ही तीन नए चैनल भी लॉन्च करने वाले हैं। पतंजलि ग्रुप की कंपनी वेदिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ( VBL ) को तीन चैनल लॉन्च करने के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। ये चैनल तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में अगले महीने लॉन्च होंगे। एक साल बाद चैनलों के लाइसेंस पर मुहर लगाई गई है। आचार्य बालकृष्णा VBL के मुखिया हैं, जो बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी भी हैं। 

 

 

जानिए "Kimbho" ऐप के बारे में-

  • "Whatsapp" की तरह ही "Kimbho" ऐप के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। 
  • इस ऐप के यूजर्स टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। 
  • इसमें लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। 
  • दावा किया गया है कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें ऐड नहीं दिखेंगे।

 

 

 

पतंजलि सिम कार्ड- 

  • देशभर में BSNL के पांच लाख काउंटर हैं। लोग यहां से पतंजलि सिम खरीद सकेंगे। 
  • डाटा और कॉलिंग के अलावा लोगों को मेडिकल और लाइफ इंशयोरेंस कवर भी मिलेगा। 
  • मेडिकल कवर 2.5 लाख और लाइफ इंशयोरेंस 5 लाख रुपये का होगा। 
  • अगर व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत होती है, तभी इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा। 

 

Created On :   31 May 2018 3:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story