6 मार्च को भारत में लॉन्च  हो सकता है Samsung Galaxy S10, जानें संभावित फीचर्स

6 मार्च को भारत में लॉन्च  हो सकता है Samsung Galaxy S10, जानें संभावित फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung की प्रीमियम हैंडसेट सीरीज Galaxy S10 लंबे समय से चर्चाओं में है। इसको लेकर लगातार लीक जानकारी सामने आती रही हैं। बता दें कि कंपनी सैन फ्रांसिसको में 20 फरवरी को अपनी Galaxy S10 सीरीज लॉन्च करेगी। भारतीय समयानुसार इसे रात 12:30 बजे यानी 21 फरवरी को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस सीरीज को Flipkarrt और Samsung के ऑनलाइन रिटेल स्टोर समेत कुछ ऑफलाइन चैनल्स से खरीदा जा सकेगा। 

हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Galaxy S10 स्मार्टफोन का नोटिफाई पेज लाइव कर दिया गया है। जिसके अनुसार Galaxy S10 को 6 मार्च को 50,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S10 सीरीज
बता दें कि Galaxy S10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Galaxy S10, Galaxy S10e और Galaxy S10+ शामिल हैं। हाल ही में SaudiAndroid नाम के एक ट्विटर अकाउंट से Galaxy S10 सीरीज की कुछ इमेजेज लीक हुई थीं। इसमें फोन के बैक और फ्रंट पैनल को दिखाया गया है। 

हार्ट रेट सेंसर
लीक के अनुसार Galaxy S10 में पंच होल के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके टॉप राइट कॉर्नर पर एक सर्कूलर होल दिया गया है। जिसमें सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं, S10+ में पिल-शेप्ड होल में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। दोनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इनमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है। इन दोनों फोन्स के रियर पैनल को ग्लास से बनाया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स में हार्ट रेट सेंसर भी दिया जाएगा।  

कलर वेरिएंट
Samsung Galaxy S10 और सैमसंग Galaxy S10+ प्रेस रेंडर्स के मुताबिक, ये फोन्स, ब्लैक, ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में आएंगे। इनका टेक्चर ग्रेडिएंट होगा। बता दें कि इससे पहले फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने की लीक जानकारी सामने आई थी। लीक खबरों के अनुसार Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। इसके टॉप और बॉटम में पतले बैजेल्स दिए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल वेरियंट Galaxy S10 E में 5.8 इंच की स्क्रीन होगी, वहीं हाई-एंड वेरियंट Galaxy S10+ में 6.4 इंच की कर्व्ड Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। 

Created On :   9 Feb 2019 4:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story