- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Samsung Galaxy Tab S6 Lite launch in India, know price and features
दैनिक भास्कर हिंदी: टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसे Galaxy Tab S6 Lite (गैलेक्सी एस6 लाइट) नाम दिया गया है। टैबलेट दो नेटवर्क ऑप्शन्स के साथ आता है, जिसमें Wi-Fi और Wi-Fi + LTE शामिल है। यह टैब तीन कलर ऑप्शन्स ऑक्सफोर्ड ग्रे, अंगूरा ब्लू और चिफॉन पिंक में उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy Tab S6 Lite के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके LTE वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है। इस टैबलेट को 17 जून से Amazon.in और सैमसंग के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यह ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जो कि 16 जून तक चलेगी।
Galaxy Tab S6 Lite की प्री-बुकिंग कराने पर ग्राहकों को 11,900 रुपए की कीमत वाला Galaxy Buds+ 2,999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा 4,999 रुपए में मिलने वाला इस टैब का बुक कवर भी 2,500 रुपए में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Samsung Galaxy Tab S6 Lite
इस टैबलेट को इमर्सिव डिस्प्ले और प्रीमियम यूनीबॉडी मैटलिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 10.4 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो कि 1200x1200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी।
इस टैब के बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है। वहीं इसके रियर कैमरे से 1080p क्वालिटी की वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड की जा सकेगी। वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह टेबलेट 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी कैपेसिटी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकेगी। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस टैब में Samsung का इन हाउस Exynos ऑक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
पावर के लिए इस टैब में 7,040mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl