Xiaomi ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्ट टीवी

The Xiaomi Launches Its Mi TV 4C, Mi TV 4X, and Mi TV 4S Series.
Xiaomi ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्ट टीवी
Xiaomi ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्ट टीवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शायोमी आए दिन नए प्रोडक्ट लॉन्च करने में जुटी है। स्मार्टफोन की तहर TV के मार्केट में भी शायोमी ने अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में शायोमी ने चीन में चार नए "स्मार्ट" टीवी से पर्दा उठाया है। इनके नाम हैं  Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S, ये 32 से 55 इंच तक के हैं। इनकी कीमत 10,600 रुपये से लेकर 35,100 रुपये तक होगी। इन टीवी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, शिपमेंट 31 मई तक शुरू हो जाएगा। यह तारीख शाओमी के सालाना लॉन्च कार्यक्रम वाली तारीख है।

Mi TV 4C

यह टीवी 32 इंच वाला है, जिसकी कीमत 999 चीनी युआन (तकरीबन 10,600 रुपये) है। इसमें एचडी पैनल है, जो 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। टीवी में एआरएम एडवांस्ड मल्टी-कोर प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज है। साथ देते हैं 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। कनेक्टिविटी के लिहाज से  Mi TV 4C में दो एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एथरनेट पोर्ट सपोर्ट है।

Xiaomi Mi TV 4S

Xiaomi Mi TV 4S में 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में आया है। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (19,100 रुपये) है। इसमें 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है। टीवी में यूजर को मिलेगा क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज। 55 इंच वाले वेरिएंट में 2 जीबी रैम, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन (35,100 रुपये) है। दोनों वेरिएंट में वाई-फाई, ब्लूटूथ व पर्याप्त कनेक्टिविटी के विकल्प मौजूद हैं।

Xiaomi Mi TV 4X

55 इंच वाले मी टीवी 4एक्स सीरीज की कीमत 2,799 चीनी युआन (29,800 रुपये) है। पैचवॉल आधारित यह टीवी 4के एचडीआर क्षमताओं से लैस है। साथ ही इसमें एआई से लैस वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, पतले बेजल, डोल्बी ऑडियो, 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ देंगे 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट के साथ आया है।

Created On :   26 May 2018 5:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story