- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco C85 5G भारत में मीडियाटेक...
न्यू हैंडसेट: Poco C85 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने भारत में अपना नया हैंडसेट सी85 5जी (Poco C85 5G) लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 सीरीज चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि, फोन 106 घंटे से ज्यादा का म्यूजिक प्लेबैक देगा। यह वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन को मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Poco C85 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 12,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। हालांकि, एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, हैंडसेट के 4GB और 6GB रैम मॉडल को क्रमश: 11,999 रुपए और 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Poco C85 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की फ्लैट HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें पीक ब्राइटनेस 810 निट्स तक है, साथ ही इसे TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन मिला है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) का प्राइमरी शूटर और एक QVGA कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल (f/2.0) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह फोन हाइपरOS 2.2 पर चलता है, जो पिछले साल के एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। कंपनी नए स्मार्टफोन के लिए दो एंड्रॉयड अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है, जिसमें माली-G57 MC2 GPU है।
Poco C85 5G में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिली है।
Created On :   9 Dec 2025 4:28 PM IST















