आगामी फ्लैगशिप फोन: Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अन्य डिटेल भी हुई लीक

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अन्य डिटेल भी हुई लीक
  • आगामी फोन में 4.5 मिमी मोटा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा
  • इसके रियर पैनल पर प्राइमरी और टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा
  • S26 अल्ट्रा में एक और भी बड़ा टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपने नए फ्लैगशिप हैंडसेट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Galaxy S26 Ultra) पर काम कर रही है। हाल ही में इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी एक टिप्सटर ने लीक की हैं। साथ ही कहा है कि, इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें कि, सैमसंग ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को जनवरी 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था,​ जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आगामी हैंडसेट इसी का सक्सेसर बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...

Samsung Galaxy S26 Ultra कैमरा स्पेसिफिकेशन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, टिप्सटर आइस यूनिवर्स ने सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर की हैं। लीकर का दावा है कि साउथ कोरियाई टेक दिग्गज के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4.5 मिमी मोटा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। इससे पता चलता है कि यह सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के 2.4 मिमी मोटे लेंस से काफी मोटा होगा।

टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में रियर पैनल पर एक "बड़े अपर्चर वाला प्राइमरी और टेलीफोटो लेंस" होगा, जो फोन के काफी मोटे कैमरा मॉड्यूल का कारण हो सकता है। टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में एक और भी बड़ा टेलीफोटो सेंसर लगा सकता है। टिप्सटर का दावा है कि इसमें 1/2.52-इंच का 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर होने की उम्मीद है।

लीकर का यह भी दावा है कि फोन का वज़न 217 ग्राम होगा, जो कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के वजन 218 ग्राम, से थोड़ा हल्का हो सकता है। आपको बता दें कि, इससे पहले गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के रेंडर ऑनलाइन लीक हुए थे, जिससे फोन की डिजाइन का पता चला था। तस्वीरों में पीछे की तरफ एक उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल मिलने की बात भी कही गई थी।

Created On :   11 Sept 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story