न्यू ईयरबड्स: Sony LinkBuds Clip ओपन-ईयर डिजाइन के साथ लॉन्च, मिलेगी नौ घंटे तक की बैटरी लाइफ

Sony LinkBuds Clip ओपन-ईयर डिजाइन के साथ लॉन्च, मिलेगी नौ घंटे तक की बैटरी लाइफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोनी लिंकबड्स क्लिप को कुछ नॉर्थ अमेरिकन देशों में लॉन्च किए गए। ये ओपन-ईयर, क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जिन्हें यूजर्स को अपने आस-पास की चीजों का पता रखते हुए ऑडियो चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। ऑलवेज-ऑन ओपन डिजाइन ईयर कैनाल को ब्लॉक होने से बचाता है, इसलिए आस-पास की आवाजें जैसे ट्रैफिक और आवाजें सुनाई देती हैं। C-शेप का क्लिप कान के बाहर लगता है और इसका मकसद अलग-अलग आकार के कानों में सुरक्षित फिट देना है, साथ ही लंबे समय तक पहनने पर कान की थकान को कम करना है, जबकि हटाने लायक फिटिंग कुशन यूजर्स को रोजाना की मूवमेंट और हल्की एक्सरसाइज के दौरान भी स्टेबिलिटी को ठीक करने देते हैं।

सोनी लिंकबड्स क्लिप की कीमत, उपलब्धता

सोनी लिंकबड्स क्लिप की कीमत US में $229.99 (लगभग 21,100 रुपए) और कनाडा में CAD 299.99 (लगभग 19,900 रुपए) है। ये सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Best Buy और दूसरे ऑथराइज्ड रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ईयरबड्स ब्लैक, ग्रेज, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में मिलते हैं। ऑप्शनल केस कवर और फिटिंग कुशन अलग से $24.99 (लगभग 2,300 रुपए) में कोरल, ग्रीन, ब्लू, लैवेंडर और ब्लैक कलर में मिलते हैं।

सोनी लिंकबड्स क्लिप के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

सोनी लिंकबड्स क्लिप में ओपन-ईयर क्लिप डिजाइन है जो ईयर कैनाल पर सीधा दबाव नहीं डालता। ईयरबड्स हल्के हैं और पूरे दिन पहनने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है, जो पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षा देता है।

ऑडियो के लिए, सोनी लिंकबड्स क्लिप ईयरबड्स 10mm ड्राइवर का इस्तेमाल करते हैं और SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। आपको सोनी की DSEE अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी और 10-बैंड इक्वलाइजर का भी सपोर्ट मिलता है जिसे सोनी साउंड कनेक्ट ऐप के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। ईयरबड्स 360 रियलिटी ऑडियो और बैकग्राउंड म्यूजिक इफेक्ट को भी सपोर्ट करते हैं। तीन लिसनिंग मोड उपलब्ध हैं, जिसमें एक स्टैंडर्ड मोड, साफ आवाज के लिए एक वॉइस बूस्ट मोड और एक साउंड लीकेज रिडक्शन मोड शामिल है।

Sony LinkBuds Clip पर कॉल क्वालिटी को एक बोन कंडक्शन सेंसर के जरिए कंट्रोल किया जाता है, जो AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन के साथ मिलकर शोर वाली जगहों पर आवाज को साफ कैप्चर करता है। टच कंट्रोल इन-बिल्ट हैं, साथ ही क्विक एक्सेस फीचर और सीन-बेस्ड लिसनिंग भी है जो आवाज को आस-पास के हिसाब से एडजस्ट करता है। कनेक्टिविटी ब्लूटूथ वर्शन 5.3 के जरिए कंट्रोल की जाती है, जिसमें मल्टीपॉइंट कनेक्शन का सपोर्ट है जो एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयरिंग करने की सुविधा देता है।

कंपनी के अनुसार, ईयरबड्स पर बैटरी लाइफ नौ घंटे तक प्लेबैक की है, चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करने पर कुल 37 घंटे तक। क्विक चार्ज फीचर के बारे में दावा किया गया है कि यह तीन मिनट के चार्ज से एक घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग केस में एक USB टाइप-C पोर्ट लगा है।

Created On :   22 Jan 2026 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story