फ्लैगशिप हैंडसेट: Vivo X300 Pro भारत में 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 6,510mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 1,09,999 रुपए

Vivo X300 Pro भारत में 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 6,510mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 1,09,999 रुपए
इस स्मार्टफोन को भारत में 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ 1,09,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। Vivo X300 Pro के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने मंगलवार को भारत में अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट एक्स 300 प्रो (Vivo X300 Pro) लॉन्च कर दिया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है, और इसमें 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,510mAh की बैटरी है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज है। यह ड्यून गोल्ड और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Vivo X300 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ 1,09,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। Vivo X300 Pro के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी। हैंडसेट कंपनी की इंडिया वेबसाइट, Flipkart और दूसरे रिटेल चैनल पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Vivo के टेलीफोटो एक्सटेंडर किट की कीमत 18,999 रुपए है।

Vivo X300 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.85 परसेंट, टच सैंपलिंग रेट 300Hz तक और पिक्सल डेंसिटी 452ppi है। स्क्रीन HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करती है और इसमें SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और TUV रीनलैंड फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें CIPA 5.5 रेटिंग वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 सेंसर है। इसके अलावा इसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम और CIPA 5.5 रेटिंग वाला 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल JN1 सेंसर भी शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का कैमरा है।

Vivo X300 Pro को Zeiss के साथ को-इंजीनियर्ड Telephoto Extender Kit 2.35X के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐड-ऑन एक्सेसरी टेलीफोटो लेंस को ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस में बदल सकती है। इसमें इंस्टॉलेशन के लिए एक USB टाइप-C पोर्ट है और इसमें एक लेंस, एडॉप्टर रिंग, माउंटिंग पार्ट्स और एक मैचिंग फोन केस शामिल है।

Vivo X300 Pro Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB LPDDR5X Ultra रैम के साथ MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 512GB UFS 4.1 स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए इसमें 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,510mAh की बैटरी है। हैंडसेट में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है।

Created On :   2 Dec 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story