कोरोना के क्वारंटीन लोगों को 105 कमरे के हॉस्टल को देने की पेशकश
मंदसौर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है। सरकार, प्रशासन और आम आदमी इस लड़ाई को अपने-अपने स्तर पर लड़ रहा है। मंदसौर जिले में पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने अपने फार्मेसी कॉलेज के छात्रावास को क्वारंटीन मरीजों को रखने के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश की है। छात्रावास में 105 कमरे हैं।
मंदसौर जिले के नीमथूर में स्व. डॉ. आर. एम. सोजतिया संस्थान का फामेर्ंसी कॉलेज है और उसके छात्रावास में 105 कमरे हैं। इस जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। लिहाजा बड़ी संख्या में गांव के लोगों को क्वारंटीन किया गया है। एक कमरे में कई लोग रहने को मजबूर है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
संस्थान के प्रमुख और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सोजतिया ने मंदसौर कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने छात्रावास के 105 कमरे क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए उपयोग में लाने की पेशकश की है । सोजतिया ने अपने पत्र में लिखा है, मेरे संज्ञान में आया है कि जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है वहां लोग एक कमरे में पांच से सात लोग रहने को मजबूर है, जिसके कारण संक्रमण की संभावना बढ़ गई है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, प्रशासन चाहे तो उनके छात्रावास का उपयोग क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए कर सकता है। ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
ज्ञात हो कि स्व. डॉ. आर. एम. सोजतिया संस्थान ने लगभग तीन हजार लोगों को पिछले दिनों राशन वितरण किया था। इसमें एक परिवार के लिए सात दिन का राशन था ।
Created On :   18 April 2020 1:30 PM IST