चीन में मई दिवस छुट्टियों में 11.7 करोड़ लोग यात्रा करेंगे
बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। एक मई दिवस की छुट्टी में बहुत से चीनी लोगों ने यात्रा की। चीनी यातायात व परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि इस दिवस के दौरान चीन में राष्ट्रीय यात्री यातायात की स्पष्ट रूप से वृद्धि होगी। 11.7 करोड़ से अधिक यात्रियों का परिवहन किया जाएगा। उनके अलावा 13वें एनपीसी का तीसरा सम्मेलन भी इस महीने की 22 तारीख को आयोजित होगा।
चार महीनों में वैज्ञानिक निर्णय और जनता की जागरूकता पर निर्भर रहते हुए चीन ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में जीत प्राप्त की। जब संकट आया है, तो चीन ने सकारात्मक रूप से इसका मुकाबला किया, और अपनी जिम्मेदारी ली। इसके पीछे चीनी राष्ट्र की परंपरागत संस्कृति छिपी हुई है, यानी अगर सरकार से जनता तक मिलजुलकर काम करें, तो युद्ध में जरूर जीत मिल सकेगी।
महामारी की रोकथाम की कार्रवाई में चीन के हर व्यक्ति ने अपना योगदान दिया है। अगर चीनी लोगों में जागरूकता नहीं होती, तो कोविड-19 महामारी और अधिक व्यापक रूप से फैलती, और बड़ा संकट पैदा होता। आपात समय में घर में ठहरना, मास्क पहनना, रिहाइशी क्षेत्र का बंद प्रबंधन करना, और सार्वजनिक दूरी रखना एक सामान्य स्थिति बन गयी। हर व्यक्ति की शक्ति इकट्ठा होकर महामारी की रोकथाम के लिये अंत में एक बड़ी शक्ति बन गयी।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 May 2020 1:00 AM IST