कर्नाटक में 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 371 पहुंची
बेंगलुरू, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 पुरुष रोगियों में एक किशोर लड़का भी शामिल है। राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या कुल 371 हो गई है। इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
एक अधिकारी के अनुसार, पिछले 19 घंटों में 4 लोगों को ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे डिस्चार्ज मामलों की संख्या 88 से बढ़कर 92 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, राज्य में अब तक 371 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें 13 मौतें और 92 डिस्चार्ज शामिल हैं। 12 नए रोगियों में, 11 पुरुष और एक महिला हैं और इनमें एक 16 वर्षीय लड़का भी शामिल है।
नए मामलों में मैसूरु में तीन, बगलकोट और कालबुर्गी में दो-दो और गडग, विजयपुरा, बेलागवी, मंड्या और धारवाड़ में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
Created On :   18 April 2020 2:30 PM IST