दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना से जुड़े 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

18 people associated with US military in South Korea Corona positive
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना से जुड़े 18 लोग कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना से जुड़े 18 लोग कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना से जुड़े 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

सिओल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना से जुड़े 18 लोगों की इस एशियाई देश में आगमन होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने एक बयान में यूएसएफके के हवाले से बताया, इनमें से 10 लोग अमेरिकी सरकार की चार्टर्ड उड़ानों के जरिए 25-29 अक्टूबर के बीच यहां पहुंचे थे, जबकि बाकी लोग सियोल के पश्चिम में इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कमर्शियल फ्लाइट से पहुंचे थे।

16 लोग अनिवार्य क्वारंटीन में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, वहीं 2 लोग दूसरे परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि दक्षिण कोरिया आने वाले यूएसएफके के सभी व्यक्तियों को कोरोनावायरस परीक्षण से गुजरना पड़ता है और फिर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाता है।

इसके साथ ही यूएसएफके से संबंधित कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 277 पहुंच गई है।

एसडीजे/एएनएम

Created On :   2 Nov 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story