गुरुग्राम में 24 कोरोना कन्टेनमेंट जोन
गुरुग्राम, 24 अप्रैल (आईएएनएस)।कोरोनावायरस प्रसार के खतरे को कम करने के लिए गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने शहर के तीन ब्लॉकों में 24 कन्टेनमेंट जोन बनाए हैं।
एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सोहना ब्लॉक के अंतर्गत अधिकतम 11 जोन आते हैं जबकि गुरुग्राम में 10 जोन और पटौदी में तीन जोन हैं। पिछले चार दिनों में आठ कन्टेनमेंट जोन बने हैं।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन जे.एस. पुनिया ने कहा कि हरियाणा महामारी अधिनियम के अनुसार सभी कन्टेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है और हर इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुनिया ने कहा, जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार, ब्लॉक के एसडीएम इन जोन के प्रभारी हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी उल्लंघनों को देखने के लिए नियुक्त किए गए हैं, उल्लंघन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, हमने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। यह साथ ही पुराने क्षेत्रों में भी चल रहा है। डि-कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत घरों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी पांच दिनों में हर जोन की समीक्षा करेंगे।
गुरुग्राम जिले में 47 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और उनमें से 35 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
Created On :   24 April 2020 1:00 PM IST