झारखंड में 3 नए मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 17 हुई
रांची, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में जहां कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के समाप्त होने की तिथि समीप आ रही है वहीं झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
झारखंड में शनिवार को तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य के तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इसमें रांची, कोडरमा और हजारीबाग के एक-एक मरीज है। कोडरमा जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव का यह पहला मामला है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है, जिसमें 6 बोकारो के हैं, जबकि 2 हजारीबाग, एक कोडरमा और 8 रांची के हैं। इसमें से बोकारो के एक मरीज की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है।
Created On :   11 April 2020 11:30 AM IST