बेंगलुरु में 38 कोरोना हॉटस्पॉट

38 Corona Hotspots in Bengaluru
बेंगलुरु में 38 कोरोना हॉटस्पॉट
बेंगलुरु में 38 कोरोना हॉटस्पॉट

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नागरिक निकाय ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने 38 वाडरें को शहर में कोरोनावायरस हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

एक बयान में एक नागरिक निकाय अधिकारी ने कहा, बीबीएमपी ने शहर में 38 वाडरें को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया है।

शहर के बोम्मनहल्ली में दो वाडरें को, महादेवपुरा में छह, बेंगलुरु पूर्व में नौ, बेंगलुरु दक्षिण में 12, बेंगलुरु पश्चिम में सात और येलहंका में दो वाडरें को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया गया है।

हॉटस्पॉट्स के भीतर, आजाद नगर में 28 दिनों में पांच दिनों में सबसे अधिक कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिले हैं, इसके बाद राधाकृष्ण मंदिर वार्ड, जे.पी नगर और सिंगसंड्रा से चार-चार और बाकी इलाकों में तीन मामले सामने आए हैं।

हागादुर में 1,245 लोगों को, गरुडाचार पाल्या में 262 और हुडी में 182 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।

Created On :   15 April 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story