चंडीगढ़ में कोरोना के 11 नए मरीजों में 4 माह का शिशु भी शामिल

4 months old baby included in 11 new corona patients in Chandigarh
चंडीगढ़ में कोरोना के 11 नए मरीजों में 4 माह का शिशु भी शामिल
चंडीगढ़ में कोरोना के 11 नए मरीजों में 4 माह का शिशु भी शामिल

चंडीगढ़, 9 मई (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए, जिनमें एक चार महीने का शिशु भी शामिल है। इन्हें मिलाकर यहां कोरोनावायरस के कुल मामले 159 हो गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी है।

ये सभी मामले सेक्टर 26 के बापू धाम कॉलोनी से दर्ज किए गए हैं, जो वायरस का उपकेंद्र है। घनी आबादी वाली इस कॉलोनी में विशेष रूप में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ही रहते हैं।

इससे एक दिन पहले शहर में कोरोनावायरस के चलते दूसरी मौत हुई। 6 मई को मरीज अस्पताल में मारा गया, लेकिन शुक्रवार को आए उसके जांच के नतीजों से पता चला कि वह वायरस से संक्रमित था।

Created On :   9 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story