तमिलनाडु में 6 साल की बच्ची ने अपनी बचत कोविड-19 राहत में दान की

6-year-old girl in Tamil Nadu donated her savings to Kovid-19 relief
तमिलनाडु में 6 साल की बच्ची ने अपनी बचत कोविड-19 राहत में दान की
तमिलनाडु में 6 साल की बच्ची ने अपनी बचत कोविड-19 राहत में दान की

चेन्नई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु में हेमा जयश्री नामक एक छह साल की बच्ची ने अपनी 543 रुपये की बचत को कोविड-19 राहत में दान किया है, जिसकी मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने मंगलवार को तारीफ की है।

पलनीस्वामी ने एक ट्वीट में इस बात पर खुशी जाहिर की कि एक छोटी बच्ची के मन में दूसरों की मदद का विचार पनपा है।

पलनीस्वामी ने तंजावुर जिले की कक्षा एक की छात्रा हेमा जयश्री को अपनी शुभकामनाएं दी हैं कि उसने अपनी बचत को कोरोनावायरस राहत कोष में दान कर दिया है।

पलनीस्वामी ने एक अन्य ट्वीट में उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दान किया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 राहत गतिविधियों के लिए लगभग 160.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं और सभी दानदाताओं को धन्यवाद।

Created On :   21 April 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story