छग में 7 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी
रायपुर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, हालांकि इसी बीच छत्तीसगढ़ से सुखद खबर सामने आ रही है। यहां के एम्स अस्पताल से 10 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 70 फीसद मरीज इस संक्रमण से उबर कर अपने घर जा चुके हैं।
राज्य में वायरस से संक्र मित लोगों की कुल संख्या 10 थी। इनका इलाज एम्स में चल रहा था। इनमें से सात मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं तीन की हालत में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में आज तीन कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों का पूर्णत: इलाज होने के बाद उन्हें एम्स द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 10 में से कुल सात मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। मैं आशा करता हूं कि बाकी तीन भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।
इसी तरह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए बताया, हमारे यहां छत्तीसगढ़ में तीन और कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 10 में से सात बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। हमारा मेडिकल स्टाफ हर मरीज की देखभाल के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। आईए हम सभी सतर्कता बनाए रखें और मुझे यकीन है कि हम इस आपदा से विजय हो कर बाहर आएंगे।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST