चंडीगढ़ में कोरोना के 8 नए मामले, कुल संख्या 67 हुई
चंडीगढ़, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोनोवायरस के आठ नए मामले सामने आए, इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई।
सेक्टर 26 में झुग्गी बस्ती बापू धाम कॉलोनी से सात मामले सामने आए, जो 22 मामलों के साथ शहर का सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है, जबकि सेक्टर 38 से एक मामला सामने आया है।
अन्य प्रभावित क्षेत्र सेक्टर 30 के कॉलोनी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं, जहां 14 मामले सामने आए। दोनों क्षेत्रों को पहले ही सील कर दिया गया है।
शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 14 मामले सामने आए जो एक दिन में रिपोर्ट किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं।
शहर के प्रमुख अस्पतालों - पीजीआई, सेक्टर 32 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और सेक्टर 16 में सरकारी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी वायरस से प्रभावित हुए हैं।
पिछले चार दिनों में, तीन डॉक्टरों और नसिर्ंग स्टाफ और वार्ड सदस्यों में से दो-दो लोग इन अस्पतालों से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Created On :   29 April 2020 2:00 PM IST