कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले, कुल संख्या 532 हुई
बेंगलुरू, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में कोरोनावायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल 532 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अब तक कोविड-19 के 532 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 20 मौतें और 215 ठीक हुए लोग शामिल हैं।
राज्य में कोरोना के आठ और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे राज्य में कोरोनोवायरस से ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 215 हो गई है।
नौ नए मामलों में, पांच महिलाएं और चार पुरुष के हैं। 17 से कम उम्र के पांच संक्रमित हैं, जिनमें 4 साल की बच्ची भी शामिल है।
सभी नौ नए मामले पहले को कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के हैं और 40 साल से कम उम्र के लोगों के हैं। इनमें आठ मामले कलबुर्गी से और एक अन्य बेलागवी के हुक्केरी से सामने आया है।
Created On :   29 April 2020 3:00 PM IST