वायुसेना ने चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर से किया फ्लाईपास्ट

Air Force flypast over Sukhna lake in Chandigarh
वायुसेना ने चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर से किया फ्लाईपास्ट
वायुसेना ने चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर से किया फ्लाईपास्ट

चंडीगढ़, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमानों ने रविवार को फ्रंट-लाइन कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया।

वायुसेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टर्स ने यहां के निकट चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल और सेक्टर 32 कें पीजीआई और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फूलों की वर्षा की।

पास के पंचकूला और मोहाली शहरों में भी भारतीय सेना के एक बैंड ने सरकारी अस्पतालों में धुनें बजाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।

भारतीय सशस्त्र बलों की सभी तीन सेवाओं (सेना, नौसेना, वायुसेना) ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अंग्रिम पंक्ति में महामारी से लड़ते हुए अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस व अन्य फ्रंट-लाइन वर्कर्स के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के क्रम में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए ऐसा किया।

Created On :   3 May 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story