वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने बेंगलुरू में कोरोना अस्पतालों पर फूल बरसाएं
बेंगलुरु, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने रविवार को डॉक्टरों, नर्सो और पैरामेडिक्स सहित कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सरकारी अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल और इसके कमांड हॉस्पिटल पर फूल बरसाए।
एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां आईएएनएस को बताया, रूस निर्मित एमआई-17 ने सुबह 10.15 बजे शहर के उत्तरी उपनगर में येलहंका एयरबेस से उड़ान भरी और 10.30-10.45 बजे के बीच विक्टोरिया हॉस्पिटल और कमांड हॉस्पिटल के ऊपर उड़ान भरी, और कम ऊंचाई से उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई।
गर्मियों में आसमान साफ रहने से पायलटों को अस्पतालों तक पहुंचने और उनकी छतों और आसपास फूलों की पंखुड़ियों को बरसाने में आसानी हुई।
शारीरिक दूरी बनाए रखकर और मास्क पहनकर दोनों अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी खुले मैदान में खड़े हुए और मौके पर फूलों से अभिवादन करने के लिए हेलीकॉप्टर पायलट को चीयर किया।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पायलट के लिए तालियां बजाई और हाथ हिला अभिवादन किया।
एक आईएएफ बैंड ने दोनों अस्पतालों में संगीत बजाया और मैदान में कोविड योद्धाओं को सलामी दी।
अस्पताल के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, हम आईएएफ द्वारा अपने स्वास्थ्य पेशेवरों को सम्मानित करने के इस कदम से अभिभूत है, जो अलग-अलग वार्डो में कोविड मरीजों की देखभाल के लिए डेढ़ महीने से दिन-रात काम कर रहे हैं।
वायु सेना का एक सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट कोविड योद्धाओं के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए दोपहर बाद राज्य सचिवालय (विधान सौध) केऊपर उड़ान भरेगा।
Created On :   3 May 2020 2:01 PM IST