अमेरिका जरूरतमंद देशों को भेज रहा वेंटिलेटर : ट्रंप

America is sending ventilators to needy countries: Trump
अमेरिका जरूरतमंद देशों को भेज रहा वेंटिलेटर : ट्रंप
अमेरिका जरूरतमंद देशों को भेज रहा वेंटिलेटर : ट्रंप

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूएस अपनी जबरदस्त क्षमता के चलते जरूरतमंद देशों को वेंटिलेटर भेज रहा है।

बीबीसी ने राष्ट्रपति ट्रंप की डेली कोरोनावायरस ब्रिफिंग के हवाले से कहा, वे सभी (अन्य जरूरतमंद देशों ने ) हमसे पूछ रहे थे कि क्या हम उन्हें वेंटिलेटर भेज सकते हैं और मैंने ऐसा करने पर सहमति जताई है।

ट्रंप ने कहा, फेडरल गवर्नमेंट के पास दस हजार वेंटिलेटर हैं और चाहने पर हम और हासिल कर सकते हैं, लेकिन हम मेक्सिको, होंडुरास, इंडोनेशिया और फ्रांस की मदद कर रहे हैं .. हम स्पेन, इटली में (वेंटिलेटर) भेज रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कह कि देश फिर से काम करना शुरू कर रहा है और अमेरिकियों को चाहिए कि वे सतर्कता और स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर चेहरे को ढंकने के स्वैच्छिक उपाय करें।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी के कारण कांग्रेस (अमेरिकी संसद) द्वारा पारित चौथे इकोनॉमिक प्रोत्साहन पैकेज पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम और हेल्थकेयर एनहांसमेंट एक्ट पर हस्ताक्षर किए।

Created On :   25 April 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story