आठवले, सुनील तटकरे हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आईसोलेट

- आठवले
- सुनील तटकरे हुए कोरोना संक्रमित
- खुद को किया आईसोलेट
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले और रायगढ़ से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से सांसद सुनील तटकरे मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और अपने संपर्क में आए हुए लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए (आरपीआई) के अध्यक्ष आठवले ने एक दिन पहले सोमवार को ही मुंबई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष, सोनी कनिष्क, वकील नितिन सतपुते, रियल्टर योगेश करकरे और व्यवसायी अंकुश चापेकर औपचारिक को रूप से आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी।
65 वर्षीय राज्य मंत्री सुनील तटकरे के पिता अदिति तटकरे ने आश्वासन दिया कि सांसद के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाज के लिए उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हफ्ते, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास सहित कई अन्य हस्तियों पॉजिटिव परिक्षण किया।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   27 Oct 2020 3:00 PM IST












