बराक ओबामा ने महामारी से निपटने में ट्रंप सरकार की अक्षमता की आलोचना की
By - Bhaskar Hindi |10 May 2020 7:30 PM IST
बराक ओबामा ने महामारी से निपटने में ट्रंप सरकार की अक्षमता की आलोचना की
बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व सहायक के साथ निजी बातचीत में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए ट्रम्प सरकार के कार्य की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से अराजक आपदा कहा।
ओबामा ने कहा कि ट्रम्प सरकार की इस तरह की इतनी कमजोर और अस्थिर प्रतिक्रिया व्हाइट हाउस की मेरे लिए क्या अच्छा है की परिचालन अवधारणा के कारण है। यह ट्रम्प सरकार के खिलाफ ओबामा की सबसे तीखी आलोचना है।
सीएनएन के अनुसार, ओबामा सरकार के पूर्व तीन सरकारी अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की थी। यह कदम सहयोगियों को पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Created On :   11 May 2020 1:00 AM IST
Tags
Next Story