बिहार : 15 दिनों में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 14 फीसदी बढ़ी
पटना, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन राहत की बात है कि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी लगातार बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है। एक अगस्त को रिकवरी रेट जहां 65़ 08 था, वहीं 21 अगस्त को यह बढ़कर 78़ 05 प्रतिशत हो गया है।
इस तरह इसमें करीब 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक बताया जा रहा है।
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त को राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 39 प्रतिशत था, जबकि 17 अगस्त को यह बढ़कर 71़ 94 फीसदी और 19 अगस्त को करीब 75 प्रतिशत तक जा पहुंचा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी कहा है कि सात अगस्त तक कोरोना के 8 लाख 70 हजार 852 नमूनों की जांच हुई थी, जो आज की तिथि में बढ़कर 22 लाख 28 हजार 516 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य का रिकवरी रेट 64़ 44 प्रतिशत से बढ़कर अब 78़ 05 प्रतिशत हो गया है जो कि राष्ट्रीय औसत 74़ 30 प्रतिशत से लगभग 4 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि राज्य के 13 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रेशियो है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर, ट्रनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर प्रतिदिन 1 लाख 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना एक्टिव के ज्यादा मरीज वाले जिलों में जांच की संख्या और बढ़ाने की जरूरत है।
एमएनपी/एसजीके
Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST