बोरिस जॉनसन ने आईसीयू में बिताई दूसरी रात

Boris Johnson spent second night in ICU
बोरिस जॉनसन ने आईसीयू में बिताई दूसरी रात
बोरिस जॉनसन ने आईसीयू में बिताई दूसरी रात

लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आईसीयू में दूसरी रात बिताई। उनका कोरोनोवायरस का उपचार जारी है।

बीबीसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री को लंदन में सेंट थॉमस अस्पताल में रखा गया है।

उनके प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को कहा कि जॉनसन की हालत स्थिर है और उनकी स्पिरिट अच्छी बनी हुई है ।

मंगलवार को डाउनिंग स्ट्रीट में कोरोनावायरस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि जॉनसन का स्टैंडर्ड ऑक्सीजन ट्रीटमेंट चल कर रहा था और वो बिना किसी सहायता के सांस ले रहे थे।

डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की भी पुष्टि की कि ब्रिटेन के कोरोनोवायरस लॉकडाउन के उपायों की योजना की समीक्षा को इस सोमवार से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री जॉनसन की जगह काम कर रहे विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने कहा है कि उन्हें विश्वास था कि प्रधानमंत्री इस बीमारी से उबरेंगे। उन्होंने जॉनसन को फाइटर बताया।

वायरस का पॉजिटिव परीक्षण आने के 10 दिन बाद खांसी और उच्च तापमान के लक्षण रहने पर प्रधानमंत्री को डॉक्टर की सलाह पर रविवार को सेंट थॉमस में भर्ती कराया गया था।

Created On :   8 April 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story