ब्रिटेन ने कोविड-19 का चरम चरण गुजरा : बोरिस जॉनसन

Britain passes the peak phase of Kovid-19: Boris Johnson
ब्रिटेन ने कोविड-19 का चरम चरण गुजरा : बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन ने कोविड-19 का चरम चरण गुजरा : बोरिस जॉनसन

लंदन, 1 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने, स्कूलों को पुन: खोलने और लोगों की काम पर पुनर्वापसी को लेकर वह अगले हफ्ते एक व्यापक योजना स्थापित करेंगे।

बीबीसी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में प्राइम मिनिस्टर जॉनसन के हवाले से कहा, ब्रिटेन में (महामारी का) चरम चरण गुजर गया है, लेकिन देश को सेकंड स्पाइक का खतरा नहीं लेना चाहिए।

जॉनसन ने कहा कि लॉकडाउन से बाहर आने की रणनीति के हिस्से के रूप में फेस मास्क उपयोगी साबित होगा।

ब्रिटेन में 674 मौत के मामलों की वृद्धि के साथ ही महामारी के चलते कुल 26,771लोगों की मौत हो चुकी है।

प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि अब हम सूर्य की नई किरण देख सकते हैं। हालांकि, उन्होंने जोर देकर आगे कहा कि ब्रिटेन को चाहिए कि वह सेकंड स्पाइक की आपदा से बचे और इसके लिए आर रेट को बनाए रखे।

गौरतलब है कि आर रेट का मतलब वह संख्या होती है, जब एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को संक्रमण का खतरा एक से कम होता है।

Created On :   1 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story