ब्रिटिश विशेषज्ञ : कोरोना वायरस प्रकृति से आता है

British Expert: Corona virus comes from nature
ब्रिटिश विशेषज्ञ : कोरोना वायरस प्रकृति से आता है
ब्रिटिश विशेषज्ञ : कोरोना वायरस प्रकृति से आता है

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के रेटिंग विश्वविद्यालय के विषाणुविज्ञानी इयान जोन्स ने हाल में कहा कि कोविड-19 के वुहान के वायरस अनुसंधान संस्थान से आने की कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि जीन क्रम से साबित होता है कि यह पशु से निकला वायरस है। इसका कृत्रिम संश्लेषण करने का कोई निशान नहीं है। इससे पहले इस तरह के पशु वायरस का कई बार फैलाव हुआ था, इसलिए इसके मानव की प्रयोगशाला से आने की कोई संभावना नहीं है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

आईएएनएस

Created On :   8 May 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story