हेड कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बीएसएफ मुख्यालय की 2 मंजिलें सील

BSF Headquarters sealed 2 floors if Head Constable found Corona positive
हेड कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बीएसएफ मुख्यालय की 2 मंजिलें सील
हेड कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बीएसएफ मुख्यालय की 2 मंजिलें सील

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय की दो मंजिलों को सोमवार को सील कर दिया गया है। यह कदम वहां काम करने वाले एक हेड कांस्टेबल को रविवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया गया।

बीएसएफ मुख्यालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, जिसे वहां नियुक्त एक बस चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रविवार को सील कर दिया गया था।

बीएसएफ के प्रवक्ता शुभेंदु भारद्वाज ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक 10 में स्थित बीएसएफ मुख्यालय की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय एहितयात के तौर पर बंद है।

रविवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल 1 मई को कार्यालय आया था।

भारद्वाज ने कहा, चूंकि हेड कांस्टेबल बीएसएफ मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर एक कार्यालय में काम कर रहा था, तो उसके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और क्वारंटीन किया गया है। इन लोगों की कोविड-19 जांच भी होगी।

बीएसएफ में सामने आए नए कोरोना मामले के साथ, देश भर में संक्रमित कर्मियों की संख्या 55 हो गई है। इनमें से 41 दिल्ली में और 14 त्रिपुरा में हैं।

Created On :   4 May 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story