बुंदेलखंड़ : बांदा में कोरोना संक्रमित के 3 नए मरीज
बांदा (उप्र), 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां अब इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गयी है। इससे पहले ठीक होने पर तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया, शुक्रवार को 75 लोगों की आयी सैंपल जांच रिपोर्ट में तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन तीन में से एक 32 वर्षीय महिला हाल ही में इंदौर से बांदा लौटी है, जबकि गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी 35 वर्षीय संक्रमित मजदूर युवक हैदराबाद से लौटा था।
उन्होंने बताया कि तीसरा नया संक्रमित मरीज नरैनी कस्बे में 28 अप्रैल को संक्रमित पाए गए 26 वर्षीय युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।
डॉ. यादव ने बताया कि तीनों संक्रमित नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इन नए मरीजों को मिलाकर कुल चार संक्रमित मरीज इलाजरत हैं।
उन्होंने बताया, 29 अप्रैल को कुल 75 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए झांसी भेजा गया था, जिनमें इन तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इससे पूर्व तीन संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Created On :   1 May 2020 3:00 PM IST