बुंदेलखंड : कोरोना पॉजिटिव 3 नए मरीजों के गांव सील

Bundelkhand: Corona positive 3 new patients village sealed
बुंदेलखंड : कोरोना पॉजिटिव 3 नए मरीजों के गांव सील
बुंदेलखंड : कोरोना पॉजिटिव 3 नए मरीजों के गांव सील

बांदा (उप्र), 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) के तीन पॉजिटिव पाए गए नए मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर प्रशासन ने सील कर वहां की आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और गांवों सेनिटाइज्ड किया गया है।

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि हैदराबाद से आए मजदूर युवक के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव पाए जाने पर कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और जिलाधिकारी ने गिरवां थाना के रहूसत गांव पहुंचकर हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील करवा दिया है और यहां लोगों की आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि ऐसी कार्रवाई मवई और बांदा शहर के मर्दननाका में भी की गई है और तीनों स्थानों को सेनिटाइज्ड किया गया है। रहूसत में हैदराबाद से आया मजदूर, मवई गांव में इंदौर से आई 32 वर्षीय एक महिला और मर्दननाका में नरैनी कस्बे के संक्रमित युवक के संपर्क में आया व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

Created On :   1 May 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story