बुंदेलखंड : मुंबई से लौटा युवक कोरोना पाजिटिव
बांदा (उप्र), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोनावायरस संक्रमित चौथे मरीज की पुष्टि हुई है। मुंबई से नरैनी कस्बे लौटे 26 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले जिले के तीन कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया, यह युवक 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अपने छह साथियों के साथ मुंबई से नरैनी कस्बा लौटा था और खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत होने पर घर न जाकर खुद सीधे मेडिकल कॉलेज जांच के लिए आया था।
उन्होंने बताया, युवक का सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजिटिव आई। युवक को यहीं आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
डॉ. यादव ने बताया कि फिलहाल उसका इलाज जारी है और सेहत में सुधार हो रहा है। इसके पहले मिले तीन संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST