भारत में कैनन का नया डिजिटल सिनेमा कैमरा लॉन्च
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान की दिग्गज कंपनी कैनन ने मंगलवार को अपने नए डिजिटल सिनेमा कैमरे ईओएस सी300 मार्क तीन को भारत में लॉन्च किया।
भारत में उम्मीद के अनुसार इसकी सेल जुलाई से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कैमरा, नए-विकसित ड्यूल गेन आउटपुट (डीजीओ) सेंसर को अपनाकर हाई-डायनामिक रेंज के साथ आता है। इसके अलावा यह 4के/120पी हाई फ्रेम रेट रिकॉडिर्ंग को भी सपोर्ट करता है।
इससे पहले कंपनी वर्ष 2015 में ईओएस सी 300 मार्क दो को लेकर आई थी, नए मॉडल को इसके ही उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।
इसे मुख्य रूप से मुख्यधारा के सिनेमा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, प्रसारण व टीवी स्टेशन स्टूडियो के साथ-साथ डोक्युमेंट्री फिल्म निर्माताओं जैसे सीरियस वीडियो प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है।
Created On :   21 April 2020 4:01 PM IST