चीन ने महामारी के फैलाव को कारगर रूप से नियंत्रित किया : डब्ल्यूएचओ
बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि चीन ने विभिन्न स्थिति के अनुसार अलग सार्वजनिक स्वास्थ्य के कदम उठाए, जिनसे महामारी के फैलाव को कारगर रूप से नियंत्रित किया गया।
चीन स्थित डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि गौडेन गालिया के हवाले से कहा गया कि चीन ने महामारी की रोकथाम करने और उस पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की।
गालिया ने कहा कि सोशल दूरी रखना, पृथक करना, व्यक्तिगत स्वास्थ्य को मजबूत करना आदि कदमों से चीनी जनता ने महामारी के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा प्रयास किया और सक्रिय कारगरता भी प्राप्त की।
गालिया का मानना है कि विभिन्न देशों को सहयोग करते हुए महामारी का मुकाबला करने के अनुभव और महामारी से संबंधित सूचना को साझा करना चाहिए। एक दूसरे से सीखना चाहिए, ताकि ठीक समय पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जा सकें।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   7 April 2020 1:00 AM IST