चीनी सहायता से निर्मित वायरस परीक्षण प्रयोगशाला म्यांमार सेना को सौंपी गई
बीजिंग, 5 मई (आईएएनएस)। चीनी सेना के महामारी-रोधी विशेषज्ञ दल द्वारा म्यांमार सेना को महामारी-रोधी से जुड़े उपकरण और डिटेक्शन किट दान करने की रस्म म्यांमार प्रथम सेना अस्पताल में आयोजित हुई। साथ ही विशेषज्ञ दल की सहायता से निर्मित कोविड-19 वायरस की परीक्षण प्रयोगशाला भी औपचारिक रूप से म्यांमार सेना को सौंपकर प्रयोग में लाया गया।
म्यांमार स्थित चीनी राजदूत छेन हाई ने कहा कि यह प्रयोगशाला महामारी की रोकथाम में म्यांमार सेना की क्षमता को बड़ी हद तक उन्नत करेगी। हाल के दिनों में विशेषज्ञ दल ने उच्च तापमान जैसे मुश्किलों को दूर करके कम समय में सुचारु रूप से न्यूक्लिक एसिड परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की है। मुझे विश्वास है कि यह प्रयोगशाला महामारी की रोकथाम में म्यांमार सेना की क्षमता को कारगर रूप से उन्नत करेगी, और दोनों देशों की सेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका अदा करेगी।
गौरतलब है कि चीनी सेना के चिकित्सा विशेषज्ञ दल के छह सदस्य 24 अप्रैल को यांगून में पहुंचे। उन्होंने म्यांमार प्रथम सेना अस्पताल समेत म्यांमार के विशेषज्ञों के साथ गहन रूप से आदान-प्रदान व विचार-विमर्श किया। इस अस्पताल के प्रधान मयिंट जाओ ने कहा कि चीनी सेना के चिकित्सा विशेषज्ञों ने म्यांमार सेना को वास्तविक मदद दी है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 May 2020 1:30 AM IST